भाजपा की डबल इंजन सरकार का दलितों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति रवैया बेहद शर्मनाक
लखनऊ : भाकपा माले रेडस्टार उत्तर प्रदेश राज्य इकाई ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद में दलित माँ-बेटी गीता कनौजिया और उनकी मासूम बेटी दीपिका की गला रेतकर हत्या, मुरादाबाद में एक दलित किशोरी को अगवा कर उसके साथ हुई दरिंदगी और हमीरपुर में दरवाजे तोड़कर घर के अंदर घुसकर दलित महिला के रसोई घर में पेशाब करने व गाली-गलौज करने की अमानवीय घटना, सरकार की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल हैं। यह घटनाएं केवल अपराध नहीं हैं, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय का शर्मनाक उदाहरण हैं। राज्य सचिव कामरेड कन्हैया ने उत्तर प्रदेश सरकार से सभी मामले पर तत्काल कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को शीघ्रता से न्याय के कठघरे में लाया जाए और उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करे कि ऐसे कृत्य न दोहराए जाएं। इसके लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि मनुवादी हिन्दूत्व फासीवादी भाजपा सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो दलित समाज सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगा। यह अब केवल दलित समाज के लिए न्याय की लड़ाई नहीं है, बल्कि दलित आदिवासी समाज के सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई है। दलित समाज अपने खिलाफ हो रहे हर अन्याय का हिसाब लेकर रहेगा उन्होंने कहा यह मनुवादी ब्राह्मणवादी फासीवादी भाजपा सरकार भूल गई है कि दलित समाज वह ताकत है जो सत्ता बदलने का माद्दा रखता है।इस अन्याय का अंत होगा, दलित आदिवासी समाज को चाहे कीमत कुछ भी चुकानी पड़े।