अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काशी से युवाओं का जत्था चंदनबाड़ी रवाना
![अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काशी से युवाओं का जत्था चंदनबाड़ी रवाना](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/eeeeeeeeee_490-850x560.jpg)
बाबा बर्फानी अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सोमवार को काशी से युवाओं का दूसरा जत्था भी चंदनबाड़ी कश्मीर रवाना हो गया। बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले चंदनबाड़ी जाने वाले युवा लक्सा पर जुटे। महापौर अशोक तिवारी ने युवाओं के जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
लक्सा से युवा समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी के अगुवाई में मोटरसाइकिल से लक्सा रामकृष्ण मिशन अस्पताल से गिरजाघर, गोदौलिया, चौक, बुलानाला, मैदागिन, लहुराबीर, मलदहिया होते वाराणसी जंक्शन कैंट पहुंचे। यहां से युवा ट्रेन से हावड़ा अमृतसर के लिए रवाना हुए। समिति के सदस्य अमृतसर से ट्रक से जम्मू होते हुए पहलगांव कश्मीर जाएंगे। वहां से चंदनबाड़ी पहुंच कर शिविर में सेवा कार्य में जुट जाएगें।
उल्लेखनीय है कि विगत 23 वर्षों से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले काशी के युवा अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में शिविर और भंडारा चलाते हैं। भंडारे में बनारसी ठंडाई, पूड़ी, जलेबी, दाल, चावल, पावभाजी, इडली, मसाल डोसा, दूध के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए कम्बल, जूता, मोजा, मास्क, टोपी, स्वेटर, साल आदि भी शिविर में उपलब्ध कराते है।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)