उरई में 26 जून को निकलेगी भव्य जगन्नाथ यात्रा
![उरई में 26 जून को निकलेगी भव्य जगन्नाथ यात्रा](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/img_20230624_111111_179-850x560.jpg)
उड़ीसा राज्य में निकाली जाने वाली जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर उरई में भी 26 जून को जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा इस्कॉन केंद्र के द्वारा निकाली जायेगी और नगर भ्रमण के बाद मंदिर में इसका समापन होगा।
यह जानकारी उरई के कौशल मार्केट में शनिवार को प्रेसवार्ता कर इस्कॉन केंद्र प्रभारी माधव दास ने दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूरे भारतवर्ष में जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा निकाली जाती है ठीक वैसे ही उरई शहर में भी 26 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कालपी रोड स्थित श्याम धाम से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौराहा घंटा घर होते हुए इस्कॉन मंदिर पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में विभिन्न देशों के श्रद्धालु भी शामिल होंगे, साथ ही पूरे जिले के लोग भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)