“लालू यादव को शर्म आनी चाहिए” — सम्राट चौधरी के बयान से गरमाई बिहार की सियासत
बिहार की राजनीति में जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। छठ पर्व के मौके पर ट्रेनों को लेकर लगाए गए लालू यादव के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने न सिर्फ आंकड़ों के साथ जवाब दिया बल्कि लालू परिवार पर पुराने आरोपों की याद भी दिलाई।
आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
ट्रेनों को लेकर सम्राट चौधरी का पलटवार
पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने छठ के समय विशेष ट्रेनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू यादव खुद रेल मंत्री थे, तब उन्होंने छठ पर केवल 178 विशेष ट्रेनें चलाई थीं, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनों का संचालन कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि “जब आज इतने बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, तो लालू यादव किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं?”
तेजस्वी और लालू परिवार पर कटाक्ष
सम्राट चौधरी ने अपने बयान में तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “लालू यादव का बेटा फोटो लगाकर नायक बनने की कोशिश करता है, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि इस परिवार ने राज्य को क्या दिया।” उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार को 20 साल पीछे धकेला और 15 साल तक विकास को रोकने का काम किया। चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि “बिहार की जनता इस परिवार को नायक नहीं बल्कि खलनायक मानती है और लालू के प्रतिनिधि महानालायक हैं।”
उन्हें तो शर्म आनी चाहिए” — सम्राट चौधरी
अपनी बात को और सख्त करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “लालू यादव को तो शर्म आनी चाहिए।” सम्राट चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ 15 अक्टूबर के बाद लौटने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट और 20% टिकट मूल्य पर सब्सिडी की सुविधा भी दे रही है। उन्होंने कहा कि यह सब दिखाता है कि मोदी सरकार और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार के लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है।
भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों की याद दिलाई
सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर पुराने घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि “लालू यादव लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं। जिन्होंने बिहार को लूटा, चारा और अलकतरा घोटाला किया, जमीन के बदले पद और होटल दिए — उन्हें दूसरों पर सवाल उठाने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए।” उन्होंने लालू यादव को नसीहत दी कि “अब बिहार बदल चुका है, विकास के रास्ते पर है। लालू यादव को बिहार के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए, क्योंकि जनता अब विकास के साथ खड़ी है।”