Weather: दिल्ली और यूपी में बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से चारधाम यात्रा प्रभावित
नेशनल डेस्क: देश में मई के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी है | मई महीने के शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे लोगों को राहत मिली है | मौसम में आये बदलाव के चलते राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है | मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना…..
देश में पिछले तीन दिनों से विभिन्न राज्यों और शहरों में हो रही बारिश के चलते राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री कम दर्ज किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं, वर्ष 2021 के बाद मई का सबसे कम अधिकतम तापमान है।मौसम विभाग के पूर्वानुसार आज राजधानी में बदल छाए रहेंगे |
प्रतापगढ़ में बरसे योगी, कहा- यहाँ के लोग सौ पढ़े-लिखे पर भारी
बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी…
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम ख़राब हो गया है | बता दें कि केदारनाथ में आज भी बर्फबारी जारी है और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते परेशानियां बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने पहाड़ों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है