Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 11 जवान बलिदान
रायपुर: पुलवामा के बाद छत्तीसगढ़ में आज नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें की दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने DIG के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। हमले में 11 जवान बलिदान हो गए हैं। इसके अलावा एक ड्राइवर की भी मौत हुई है।
नक्सलियों ने किया LED ब्लास्ट…
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की नक्सलियों ने LED बम की सहायता से इस घटना को अंजाम दिया है | सूचना मिलने के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है। मृतकों में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।
नक्सली हमले के बाद आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मृतकों के शवों को निकाला जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीएम योगी ने जताया दुःख …
छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2023