UP Board Result 2023: 10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ टॉपर
प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर दिए है | साथ ही बोर्ड ने तोप्पेर्स की भी लिस्ट जारी की है | बोर्ड के द्वारा जारी की गयी लिस्ट में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है | प्रियांशी सीतापुर बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा हैं। हाईस्कूल (High School) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए | इनमें बालक 86.64 प्रतिशत जबकि बालिका 93.34 प्रतिशत रहीं |
वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराकर 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ने के बाद यूपी बोर्ड ने अब परिणाम घोषित करने के मामले में पिछले सौ वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। बोर्ड के सौ वर्ष के इतिहास में इससे पहले कभी इतने कम समय में परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है।
यूपी बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड…
पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक अप्रैल में सिर्फ दो बार यूपी बोर्ड के नतीजें घोषित किए गए हैं। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में यूपी बोर्ड इस बार 27 अप्रैल से पहले 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है।
खुशखबरी ! भारत में जल्द दस्तक दे सकता है Oppo A98 5G
18 मार्च को शुरू हुआ था मूल्यांकन…
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगे थे। ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था।