मौसम ने ली अंगड़ाई, किसानों को चिंता खाई…
कानपुर: क्षेत्र में एक बार फिर अचानक मौसम ने करवट बदली । मौसम के करवट बदलने के साथ किसानों को चिंता होने लगी हैं। बेमौसम बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे हैं। बेमौसम बारिश के बाद किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान होना तय है।
इस समय किसान अपनी गेहूं की फसल की कटाई एवं मड़ाई के काम में तेजी से लगे हुए हैं। क्षेत्र में लगभग अभी 40 फीसद के आसपास गेहूं की फसल खेतों में कटने के लिए खड़ी है।
UP Board Result 2023: इंतजार ख़त्म! कल जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम
वहीं, मौसम के करवट बदलने से जहां गेहूं की फसल को नुकसान है वही हाल ही में की गई मूंग और हरी सब्जियों की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है। बारिश के बाद किसानों ने बताया कि खेत – खलिहान में कटी फसल और भूसा अभी जमा है। जिसको पूरी तरह से तैयार करके लाने में 3 से 4 दिन का समय लगेगा।
वहीं, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
अनुराग सचान