• January 19, 2026

उत्तराखंड में रहा भारतीय जनता पार्टी का बोल बाला , 10 नगर निगम मेयर ने की जीत दर्ज

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में जीत हा
सिल की हैं. बीजेपी ने उत्तराखंड में 11 नगर निगम में से 10 नगर निगम में जीत जीत का झंडा गाड़ा हैं. जबकी 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की हैं वहीं देहरादून सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सौरभ थपियाल ने 1 लाख से ज्यादा वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को आसानी से हरा दिया हैं.

बीजेपी के 10 प्रत्याशियों ने की जीत हासिल
ऋषिकेश नगर निगम से बीजेपी के शंभू पासवान, हरिद्वार से बीजेपी के किरन जयसवाल, रुद्रपुर से बीजेपी की अनिता देवी अग्रवाल, कोटद्वार से बीजेपी के शैलेंद्र रावत, हल्द्वानी से बीजेपी के गिरिराज सिंह बिष्ट, काशीपुर से बीजेपी के दीपक बाली, अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय वर्मा, पिथौरागढ़ से बीजेपी की कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है. जबकि एक मात्र सीट श्रीनगर पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है. बता दें की उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय के निकाय चुनाव 23 जनवरी को हुए थे. जिसमें 11 नगर निगम में 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल थी. 5405 उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया. 11 महापौर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 445 और नगर निगम पार्षद पदों के लिए 4888 उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य के चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने कहा को उत्तराखंड में

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *