UP: राज्य लोक सेवा आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएम योगी, बोले- यहां कानून सभी के लिए बराबर …
यूपी: प्रदेश में प्रयागराज में हुए अतीक- अशरफ हत्याकांड के बाद से लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है | अतीक और अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद सभी विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर है |वहीँ आज सीएम योगी ने राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते बड़ा बयान दिया |
सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा, “यूपी माफिया से जकड़ा हुआ था और लगता था कि अब इनका कोई भविष्य नहीं है | राजनीति के अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से उत्तर प्रदेश को गुजरना पड़ा है | 09 वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की बागडोर आई तो एक नई आशा एवं आकांक्षाओं के साथ देश ने बदलाव देखा | एक समय यह प्रदेश उपद्रव में बदल गया था | प्रशासन ने पिछले छह वर्ष में जो किया उसके आप सबके माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों में हमें बताना है |
CBI के समन पर केजरीवाल ने किया सत्यपाल मालिक का समर्थन, कहा- आपने साहस दिखाया है
यहाँ कानून सभी के लिए बराबर….
सीएम योगी ने कहा की कितने बड़ी व्यवस्था है की जहाँ दूसरे देशों की जनसँख्या शुरू होती है उतनी हमारे राज्य की है | और बहुत सारे लोग मत और मजहब से जुड़े हुए है और उनके अनुनाई रहते है फिर भी कितनी शांति है |कोई दंगा नहीं, कोई अव्यवस्था नहीं है आज अमन, शांति और चयन के लिए नमाज पढ़ी जा रही है | वो भी ईदगाह में पढ़ी जा रही लेकिन खुली सड़क में नहीं, जिसके चलते ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं |सीएम ने कहा की यह कानून का राज है और यह सभी के लिए बराबर है | उन्होंने कहा यह तब होता है जब एक संवेदनशील प्रसाशन होता है |