IPL 2023: राशिद की गुगली या बिश्नोई की फिरकी, किसका चलेगा जादू…
IPL 2023 : आईपीएल का 30वां मुकाबला आज राजधानी लखनऊ में खेला जायेगा | राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। इस मैदान में LSG का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है | पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर मैच में जीत दर्ज की थी |
वही, गुजरात की बात करें तो गुजरात ने राजस्थान ने 3 विकेट से मात दी थी। बता दें कि आइपीएल में पहली बार संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने पहली बार आइपीएल में गुजरात को हराया था।
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। दोनों टीमों प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार हैं। लखनऊ में केएल राहुल जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं तो गेंदबाजी में रवि बिश्नोई कमाल दिखाते है। वहीं गुजरात की टीम में शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज शानदार लय में दिख रहे हैं और गेंदबाजी में राशिद खान जैसे जबरदस्त स्पिनर मौजूद हैं।
यूपी: सीएम योगी ने किया दो दिवसीय राज्य लोक सेवा आयोग सम्मेलन का उद्घाटन
लखनऊ सुपर जायंट्स….
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटन्स…
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा’