अमिताभ बच्चन ने Elon Musk से जोड़े हाथ-पैर, जानें क्या है पूरा मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते है | इतना ही नहीं बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेंब्लॉग भी लिखते हैं। जिसके चलते वह हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है | इसी बीच अमिताभ के साथ ऐसा ही हुआ है। जिसके बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है |
दरअसल, अमिताभ बच्चन के ट्वीटर अकाउंट से उनका ब्लू टिक हट गया है। इसको लेकर ही अमिताभ ने अपनी इलाहाबादी स्टाइल में एलन मस्क से रिक्वेस्ट की है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- अरे टि्वटर भैया आप सुन रहे हैं अब तो हम पैसे भर भी दिए हैं तो वह जो ब्लू टिक है वह हमारे नाम के आगे वापस लगा दीजिए ताकि लोग जान जाए कि हम ही असल अमिताभ बच्चन है अब तो हमने आपके हाथ जोड़ लिए हैं अब क्या पैर पर भी पडना पड़ेगा। इसके बाद बिग बी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023