जदयू नेता हत्याकांड के मुख्य आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया

सहरसा, 23 अगस्त । कहरा प्रखंड अध्यक्ष जदयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस संबंध में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बीते 16 अगस्त को संध्या करीब 04:00 बजे बनगांव थानाध्यक्ष को क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरियाही बस्ती के जवाहर प्रसाद यादव पिता स्व बिंदेशवरी यादव को अज्ञात अपराधियों द्वारा बरियाही बाजार स्थित कलाली चौक के पास मुकेश कुमार ठाकुर के सैलून में घुसकर गोली मार कर हत्या हुई थी।
मृतक के पुत्र द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर बनगाँव थाना कांड संख्या-106/24 धारा-103 (1)/61(2)/54/351(3) भारतीय न्याय संहिता एवं आर्म्स एक्ट केस दर्ज किया गया। घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सहरसा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-02, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, थानाध्यक्ष बनगांव व सौरबाजार एवं तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में 72 घंटो के अन्दर 19 अगस्त को छह अभियुक्तों कों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में घटना के मुख्य साजिशकर्त्ता जिसने घटना को अंजाम देने के लिए 10 लाख रूपये की सूपारी भी दी थी।
पुलिस के द्वारा लगातार दबिश के कारण प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता नें गुरुवार को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अपराधी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ कंछा उर्फ कनबलिया पिता-भोला गुप्ता साकिन बरियाही बाजार वार्ड नं0-06 थाना- बनगाँव जिला-सहरसा का निवासी है।साथ ही बताया कि आत्मसमर्पित अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।जिसके कारण बनगांव थाना कांड संख्या 71/15,104/16 आर्म्स एक्ट,103/18, कांड सं0-108/21, थाना कांड सं0-39/22 दर्ज है।
