बांग्लादेशी बताकर झुग्गीवासियों पर हमला, हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पर एफआईआर
गाजियाबाद, 10 अगस्त। गाजियाबाद नगर के मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास टेंटों शनिवार सुबह हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला किया और वहां रह रहे लोगों के साथ मारपीट की। हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों का आरोप है कि इन टेंटों में अवैध बांग्लादेशी रहते हैं और बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन और हिन्दुओं पर हमले के बाद यहां उन्होंने बांग्लादेशी झंड़ा लहराते देखा था। हिन्दू रक्षा दल की इस कार्रवाई का वीडियो वायरल हुआ है।
दूसरी ओर नगर के पुलिस उपाधीक्षक (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में कुछ लोग निवास कर रहे थे । वहां पर हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे और उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की तथा उनकी झुग्गियों में तोड़ फोड़ की । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा जांच पड़ताल की। जांच के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि वहां रह रहे लोगों में से कोई भी बांग्लादेशी नहीं था । उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी व उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।





