अतीक- अशरफ हत्या के आरोपियों की रिमांड मंजूर, पुलिस करेगी पूछताछ….
प्रयागराज: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को आज सुबह पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज कोर्ट ले जाया गया | बता दें कि प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची।
अतीक और अशरफ के तीनों शूटरों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की थी। सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों अरुण, लवलेश और सनी को कोर्ट से सुरक्षा कारणों से पुलिस लाइन भेज दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लाइन के सभी दरवाजों को बंद कर दिया गया है। बाहरी व्यक्तियों के साथ सामान्य पुलिसकर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। कस्टडी रिमांड मिलने के आदेश के बाद पुलिस उन्हें अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगी। बताया जा रहा है कि आरोपियों को ले जाकर काल्विन अस्पताल में एसआईटी वारदात का सीन दोहराएगी। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
IPL 2023: राजस्थान के रणबांकुरे और लखनऊ के नवाबों के बीच मुकाबला आज