आजमगढ़ में एक दिन पूर्व अपहृत युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

आजमगढ़, 06 अगस्त । महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव से अपहृत युवक का शव मंगलवार सुबह एक स्कूल के पास मिला है। प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस की टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तम गांव निवासी प्रभात मिश्रा (20) अपने पुराने घर से अपने चाचा के साथ सोमवार की शाम को नए घर दूध लेकर जा रहा था। इसी दौरान उन पर हमला हो गया। चाचा तो किसी प्रकार से बचकर भाग गया,लेकिन भतीजा प्रभात मिश्र का अपहरण कर लिया गया था। रात में परिजनों की तरफ से अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
मंगलवार सुबह प्रभात का शव मिला तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, महाराजगंज थाना समेत कई थानों की फोर्स एवं एसओजी टीम पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि अपने परिवार में कई बहनों के बीच प्रभात अकेला भाई था। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जख्मी चाचा का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
