गांव धिड़ में हरे पेड़ों को काटा, पुलिस ने दर्ज किया केस
फतेहाबाद, 13 जुलाई । शहरी सीमा से सटे गांव धिड़ में कुछ लोगों द्वारा हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला करीब दो माह पुराना है लेकिन शहर फतेहाबाद पुलिस ने अब शनिवार को इस बारे केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव धिड़ निवासी गुलाब सिंह ने कहा है कि गांव की पंचायती भूमि व हुडा रोड़ी से 6 पीपल और एक नीम का हरा पेड़ काटा गया है।
यह पेड़ 25-30 सालों से यहां खड़े थे। गुलाब सिंह ने कहा कि 25 मई को कुछ लोगों ने इन हरे पेड़ों को काट डाला और अगले दिन लकडिय़ों को ट्राली में लोड करके ले गए हैं। उसने आरोप लगाया कि गांव के ही नछतर सिंह ने हरे भरे पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी आगे कहीं बेच दी है। गुलाब सिंह ने इस बारे पुलिस के अलावा वन विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत दी और कहा कि पेड़ों से हमें जीवन मिलता है। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है लेकिन आरोपी नछतर सिंह ने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी कोई जिम्मेवारी नहीं समझी और पेड़ काट डाले। इसके लिए उसने किसी भी अधिकारी से कोई परमिशन भी नहीं ली है। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




