• December 26, 2025

बारिश में भी नमो घाट पर गूंजा सबका साथ हो, गंगा साफ हो

 बारिश में भी नमो घाट पर गूंजा सबका साथ हो, गंगा साफ हो

वाराणसी, 12 जुलाई। नमो घाट पर शुक्रवार को बारिश के बीच ‘सबका साथ हो गंगा साफ हो’ का नारा बुलंद हुआ। नमामि गंगे ने स्वच्छ नदियां-बेहतर कल का संदेश देकर आमजन को जागरूक करते हुए गंगातट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की लोगों से अपील की। कचरा मुक्त गंगा घाट’ का आह्वान कर नमो घाट पर गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया।

‘निर्मल गंगा- जन भागीदारी अभियान’ के तहत गंगा तट पर जगह-जगह फेंके गए कूड़े-कचरे को भी सदस्यों ने बंटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया‌। गंगा के सतही जल पर बिखरे निर्माल्य को समेटा गया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और स्नानार्थियों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। गंगा मैया की जय के बीच संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। गंगा से सबको जोड़ना है। गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *