साख जमा अनुपात में कटिहार जिला बिहार में 5वें स्थान पर
कटिहार, 10 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर 76.29% लक्ष्य प्राप्त कर कटिहार जिला साख जमा अनुपात में बिहार में 5वें स्थान पर है। मंगलवार देर शाम जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के बाद डीएम ने बताया कि कटिहार जिले का अनुपात 76.29% लक्ष्य प्राप्त कर बिहार में 5वें स्थान पर है तथा एसीपी में जिला की उपलब्धि 88% है। जबकि राज्य का औसत उपलब्धि 96.34% है। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 380 के विरुद्ध उपलब्धि 351, पीएमएफएमई में 249 के विरुद्ध 243, किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत 87.27% उपलब्धि हासिल किया है।
उक्त बैठक में बैंक से संबंधित योजना, साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमएफएमई, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि से संबंधित योजना कृषि यांत्रिकरण, डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, स्टोरेज एवं शिक्षा ऋण, आवास ऋण, मुद्रा योजना, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जीविका, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना इत्यादि से संबंधित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया गया। तथा इस वितीय वर्ष में विभाग से प्राप्त लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु सभी बैंकों के मुख्य शाखा प्रबंधक एवं बैंक प्रतिनिधि को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में सबसे कम साख जमा अनुपात वाले बैंको के प्रतिनिधि को बैंकों में साख जमा अनुपात में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया। वार्षिक साख योजना अंतर्गत कम प्रतिशत वाले बैंक को आगामी तिमाही में प्रतिशत में सुधार करने, पीएमएफएमई योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों की स-समय जांचकर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया।