• December 31, 2025

रांची के स्पा सेंटर में पकड़े गए तीन आरोपितों को मिली जमानत

 रांची के स्पा सेंटर में पकड़े गए तीन आरोपितों को मिली जमानत

रांची, 18 जून। रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने मंगलवार को लालपुर थाना क्षेत्र से बैंबू स्पा सेंटर में पकड़े गये तीन आरोपितों को जमानत दे दी। इनमें राकेश रंजन, आर्यमान कुमार और ऋषि बंका शामिल हैं। तीनों आरोपित स्पा सेंटर के ग्राहक थे।

अदालत ने स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी कराने के आरोपित और स्पा के संचालक दिल्ली निवाड़ी गौरव अग्रवाल सहित स्पा के अन्य कर्मचारियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। साथ ही सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इनमें थाईलैंड की दो युवतियां, दिल्ली और बंगाल की दो-दो एवं रांची की एक युवती सहित अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़े….झारखंड हाई कोर्ट ने रांची के बड़ा तालाब की साफ-सफाई पर राज्य सरकार और नगर निगम को दी सख्त हिदायत

रांची पुलिस ने दो जून को लालपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंबू स्पा सेंटर में छापेमारी की थी। बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर, सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर स्थित था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *