• January 19, 2026

आजाद युवा विचार मंच का मानसून सत्र में दस हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य : शैलेश झा

 आजाद युवा विचार मंच का मानसून सत्र में दस हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य : शैलेश झा

आजाद युवा विचार मंच द्वारा प्रकृति ही जीवन है कार्यक्रम के तहत रविवार को मुख्तार मंदिर पंचगछिया बड़हसैर पर सैकड़ों बिल्वपत्र, अमरुद, अर्जुन, सागवान, महोगनी, गम्हाईर, एवं गुलमोहर के वृक्षों का रोपण किया गया।

मंच के अध्यक्ष अशोक झा लाल कि अध्यक्षता एवं प्रणव प्रेम के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ साथ लोगों के बीच वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। मौके पर उपस्थित मंच के संगठन प्रभारी शैलेश कुमार झा ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के वजह से जिस प्रकार धरती का तापमान बढ रहा है।जो पूरे मानव जाति के लिए एक चिंतनीय विषय है। पर्यावरण विदो के अनुसार सिर्फ भारत देश में कम से कम तीन सौ करोड़ वृक्षारोपण की आवश्यकता है।आजाद युवा विचार मंच का लक्ष्य इस मानसून सत्र में कम से कम दस हजार वृक्षारोपण का है जो जिले एवं उसके आसपास के विभिन्न गांवों में किया जाएगा। विगत वर्ष भी आजाद युवा विचार मंच द्वारा लगभग ग्यारह सौ वृक्षारोपण किया गया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *