भायखला की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से पूरा फ्लैट जलकर खाक
भायखला के खटाउ मिल कंपाउंड स्थित 62 मंजिला मोंटे साउथ बिल्डिंग के ए विंग की 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में बीती रात अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरी इमारत को खाली करवा लिया। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद रविवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक फ्लैट में कूलिंग का काम जारी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भायखला इलाके में स्थित 62 मंजिला आवासीय इमारत में आधी रात के आसपास आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पहुंचे और सीढ़ियों के माध्यम से 25 से 30 लोगों को बचाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर लगी आग से फ्लैट के फर्नीचर, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दरवाजे, खिड़कियां और मॉड्यूलर किचन तक जलकर खाक हो गया है