• December 28, 2025

अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश दूसरी महंगी खिलाड़ी बनीं, यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा

 अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश दूसरी महंगी खिलाड़ी बनीं, यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की नीलामी प्रक्रिया मुंबई में शुरु हो चुकी है। अब तक की प्रक्रिया में भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश ने सबको आश्चर्य में डाल दिया। वृंदा, जिनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी, को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। इसी के साथ वह नीलामी में खरीदे जाने वाली दूसरी सबसे मंहगी खिलाड़ी बन गईं।

जानिए वृंदा दिनेश के बारे में-

कर्नाटक की सलामी बल्लेबाज वृंदा को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया। वह 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाकर जसिया अख्तर और प्रिया पुनिया के बाद तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रन की शानदार पारी भी खेली।

वृंदा से पहले 30 लाख के बेस प्राइस वाली ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 2 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल नीलामी में तीसरी सबसे मंहगी खिलाड़ी बनीं, जिन्हें 1 करोड़ 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। चौथो नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड रहीं, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

इसके अलावा इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस को आरसीबी 30 लाख में खरीदा। स्पिनर्स में एकता बिष्ट को आरसीबी ने 60 लाख में खरीदा।

बता दें कि कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें 104 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 61 अन्य देशों के हैं। फिर भी, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनौती उनकी टीमों में कुल 30 स्लॉट भरने की है। प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *