कुल्लू में हरियाणा के दो युवकों से 506 ग्राम चरस बरामद

थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों द्वारा चरस कहां से खरीदी गई इस बारे में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। नशा तस्करी का मामला शनिवार देर रात उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस थाना में तैनात पुलिस हाथीथान के समीप गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने फ्रूट मार्केट के समीप दो युवकों से शक के आधार पर पूछताछ शुरू की तो पुलिस को उनके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ।
पुलिस ने शक के आधार पर जब युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 506 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील (28) पुत्र रघुवीर निवासी गांव खेडी तलोडा डाकघर जामनी तहसील व ज़िला जिन्द (हरियाणा) व मनीष (26) पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गाँव व डाकघर पिल्लू खेडा मण्डी तहसील सफिदो ज़िला जिन्द (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
