सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर इंदौर और उज्जैन पहुंचे

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर इंदौर और उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा। इस दौरान अनावरण समारोह में सीएम योगी ने कहा, सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। इसकी शाश्वतता पर कोई भी व्यक्ति सवाल खड़ा नहीं कर सकता। सीएम योगी इंदौर पहुंचने के तत्काल बाद ही हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की और भर्तृहरि गुफा पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।
