दलगांव में एक ही रात दो मंदिरों में हुई चोरी

दरंग के दलगांव में एक ही रात दो मंदिरों में चोरी हुई। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिव मंदिर और शनिमंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे लूट लिए गए।
दलगांव चौराहे पर स्थित सौ साल पुराने ऐतिहासिक बुढ़ागोसाईं मंदिर में बुधवार की रात शिव मंदिर के दानपात्र के ताले तोड़कर दानपात्र के पैसे लूट लिए गए। इसी दौरान चोरों ने मंदिर के पास स्थित शनि मंदिर के दान पात्रों को तोड़कर रुपये लूट लिए। दलगांव थाने के सामने दो मंदिरों में हुई इस चोरी को लेकर जनता में घोर प्रतिक्रिया हुई है।
