केबीसी के सेट पर हमीरपुर के शिक्षक ने मारी इन्ट्री

हमीरपुर जिले में एक छोटे से गांव के टीचर ने कौन बनेगा करोड़पति के शो में इन्ट्री लेकर नाम रोशन किया है। शिक्षक दिवस पर ये टीचर हाट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन से बातें करता नजर आएगा।
हमीरपुर जिले के गोहांड क्षेत्र के चंदवारी गांव में संचालित सरकारी परिषदीय विद्यालय में तैनात टीचर अश्वनी विश्वकर्मा पिछले कई सालों से सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति के शो में इन्ट्री मारने के लिए बेताब था। इसके लिए 29 अप्रैल से 9 मई तक उससे प्रतिदिन एक सवाल पूछा गया। सवालों के जवाब सही होने पर इस टीचर का सेलेक्शन हुआ फिर उनसे ऑनलाइन सवाल पूछे गए। जवाब सही मिलने पर टीचर को 26 मई को मुम्बई ऑडिशन के लिए बुलवाया गया।
हर सीढ़ी पार करने के बाद फास्टेट फिंगर फर्स्ट तक पहुंचने पर इसने एक फिल्मी गाने को क्रम से लगाने पर टीचर को कौन बनेगा करोड़पति के शो में हाट सीट पर इन्ट्री मिल गई।उसने हाट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के साथ न सिर्फ खुलकर बातें की बल्कि उनके सवालों का जवाब देकर अपनी तकदीर भी बदल डाली। टीचर अश्वनी विश्वकर्मा का कौन बनेगा करोड़पति का खेल अब शिक्षक दिवस पर कल मंगलवार से प्रसारित होगा। जिसे लेकर उनके गांव और बेसिक शिक्षा डिपार्टमेंट में खुशी देखी जा रही है।
11 साल पूर्व केबीसी के हाट सीट पर जाने का देखा था सपना
मुम्बई से लौटकर आए टीचर अश्वनी विश्वकर्मा ने बताया कि सोनी टीवी में कौन बनेगा करोड़पति के शो में किस्मत आजमाने के लिए वर्ष 2012 में सपना देखा था। पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2016 में ये लेखपाल बन गए। नौकरी के साथ ये केबीसी में जाने की तैयारी में भी जुटे रहे। वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण काल में लेखपाल की नौकरी छोड़ ये चंदवारी गांव के परिषदीय स्कूल के सहायक अध्यापक बन गए। टीचर ने बताया कि सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति के शो में हाट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन से खूब हंसी मजाक की बातें हुई। केबीसी के शो में अश्वनी की बातें सुन अमिताभ बच्चन भी खूब हंसे।
बेटे की कामयाबी पर किसान पिता की खुशी से भर आईं आंखें
अश्वनी विश्वकर्मा के पिता महेश चन्द्र खेती-बाड़ी करते है। वहीं इसका भाई अमित शूज और मोबाइल की दुकान किए है। सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति के शो में बेटे की इन्ट्री मारने और अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठकर तकदीर बदलने पर पिता और मां लज्जावती की आंखें खुशी से भर आई हैं। शो में टीचर के साथ उसकी पत्नी नमिता और पिता के अलावा मां भी मौजूद रहीं। शो में कौन बनेगा करोड़पति का खेल खेलने के बाद लौटकर गांव आए टीचर ने बताया कि अमिताभ बच्चन का जितना बड़ा नाम है, उतना ही उनका दिल भी बड़ा है। टीचर की कामयाबी से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है।
