सात विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम घोषित, शास्त्री विषय का सबसे कम 5.4 प्रतिशत रहा परणिाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा टैट का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी लिंक पर जाकर अपना रोल नम्बर या आवेदन नम्बर डालकर परिणाम पता कर सकते हैं।
गौर हो कि बीते जून और जुलाई माह में जेबीटी को छोड़कर अन्य सात विषयों की टैट परीक्षा का आयोजन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया गया था।
वहीं अगर घोषित परीक्षा परिणाम की करें तो शास्त्री विषय का परीक्षा परिणाम सबसे कम 5.4 प्रतिशत रहा है इसके अलावा पंजाबी विषय की टैट परीक्षा का परिणाम 7.4 प्रतिशत, टीजीटी नाॅन मैडिकल विषय का परीक्षा परिणाम आठ प्रतिशत, टीजीटी आर्टस का 10.02 प्रतिशत, भाषा अध्यापक का 10.04 प्रतिशत उर्दू विषय का 20 प्रतिशत तथा टीजीटी मैडिकल का परीक्षा परिणाम सबसे अधिक 22.05 प्रतिशत रहा है।
