मेरठ में बदमाशों ने किया एटीएम काटने का प्रयास

दौराला में बुधवार सुबह सरधना मार्ग पर भगवती मार्किट पर एक्सिस बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
दौराला में सरधना मार्ग पर भगवती मार्किट पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने कटर से काटने का प्रयास किया। उस समय पुलिस गश्त करने में लगी थी। पुलिस को आया देखकर बदमाश काली सेंट्रो कार में सवार होकर दौराला-लावड़ मार्ग की ओर फरार हो गए।
इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश सड़क पर गाड़ी को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गए। इंस्पेक्टर ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और खेत की घेराबंदी कर दी। खेत में घुसकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर दौराला के अनुसार, बारिश रूकने के बाद ड्रोन की सहायता से बदमाशों की तलाश की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जा चुकी है।
