प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद काशी पहुंचे अजय राय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस के नवागत प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय शुक्रवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े की थाप पर प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है, उसका हम निर्वाह करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जबाब में दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जो संदेश दिया है, उसे घर-घर पहुचाऊंगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से नवागत कांग्रेस अध्यक्ष गाजीपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो गये।
गौरतलब हो कि पांच बार चुनाव जीत कर पूरे दो दशक तक विधायक और प्रदेश सरकार में एक बार राज्य मंत्री रहे अजय राय का परिवार मूल रूप से गाजीपुर के मलसा गांव का निवासी है। तीन पीढ़ियों से परिवार के सदस्य वाराणसी लहुराबीर के महामंडल नगर में रहते है। अजय राय ने 27 वर्ष की उम्र में ही भाकपा के कद्दावर नेता एवं नौ बार के विधायक स्व.ऊदल के साथ ही अपना दल अध्यक्ष स्व.सोने लाल पटेल को भी हरा दिया था। खास बात यह है कि वाराणसी से जुड़े नेताओं में पं.कमलापति त्रिपाठी के बाद पहली बार किसी नेता को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पूरे प्रदेश की कांग्रेस की कमान संभालने का मौका मिला है। तब और अब की कांग्रेस के हालात में जमीन और आसमान का अंतर है।
