महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाएगा रेडक्राॅस

जिला रेडक्राॅस सोसाइटी कांगड़ा द्वारा आगामी दिनों में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को जिला रेडक्राॅस सोसाइटी हाॅस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाॅ. निधि जिंदल ने यह बात कही। इस दौरान जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओ.पी शर्मा भी उपस्थित रहे। डाॅ. निधि जिंदल ने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा कांगड़ा में अभी तक पांच एकीकृत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को चिकित्सा सहायता, परामर्श, उपकरण और दवाईयां आदि वितरित करने के साथ स्वास्थ्य चर्चाएं भी करवाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा आने वाले दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य और उससे जुड़ी गतिविधियों की ओर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी आगामी महीनों में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर को आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में महिलाओं के डाॅक्टर, गायनेकोलाॅजिस्ट और विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और ब्रेस्ट कैंसर जैसे रोगों को डायग्नोज़ करने के लिए मैमोग्राफी टेस्ट की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा महिलाओं से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।
स्कूलों में बनेंगे जूनियर रेडक्राॅस विंग
डाॅ. निधि ने बताया कि जिला कांगड़ा में स्कूली बच्चों को रेडक्राॅस की गतिविधियों के साथ जोड़ने के उदद्ेश्य से उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने स्कूलों में जूनियर रेडक्राॅस विंग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश की इस पहल से स्कूलों में 9वीं कक्षा और उससे उपर के छात्र जूनियर रेडक्राॅस विंग के माध्यम से रेडक्राॅस द्वारा संचालित सेवा कार्यों में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इससे स्कूली स्तर से ही बच्चों को समाज के साथ जुड़कर उसके उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
स्थापित किया जाएगा क्लाॅथ बैंक
डाॅ. निधि ने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा एक सुव्यवस्थित क्लाॅथ बैंक भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लाॅथ बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्राॅस सोसाइटी के कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब उपमंडल स्तर पर भी रेडक्राॅस सोसाइटियों का निर्माण किया जा रहा है।
टांडा सराय भवन का संचालन करेगा रेडक्राॅस
उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन मरीजों के तीमारदारों के ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए सराय भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित सराय का संचालन भी जिला रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त धर्मशाला स्थित रेडक्राॅस भवन के जीर्णोद्धार कार्य भी पूर्ण हो गया है।
