• December 23, 2024

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में फल रहा विदेशी मूल का फलदार लौंगोन, पाए जाते है कई औषधीय गुण

 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में फल रहा विदेशी मूल का फलदार लौंगोन, पाए जाते है कई औषधीय गुण

लीची के लिए मशहूर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में अब लीची के प्रजाति विदेशी फल लौंगन जो थाईलैंड और वियतनाम का मशहूर फल है वह मुजफ्फरपुर में फल रहा है. लौंगन लीची प्रजाति का ही फल है जिसकी सफल खेती राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र ने की है. लौंगन लीची की सीजन के बाद तैयार होता है. बस यह लीची के तरह लाल नही होता है. इसमें एंटी पेन और एंटी कैंसर तत्व पाए जाते हैं. ये सारे तत्व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

लौंगोन के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित इस तारीख से होगा उपलब्ध:

क्या आपने लीची की तरह दिखने वाले फल लौंगन का स्वाद लिया है. लौंगन एक विदेशी फल है. यह थाई लैंड और वियतनाम में पाया जाता है. इस फल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. वहीं लीची वाले क्षेत्रों में किसान इसकी बागवानी कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. लौंगन का सीजन 20 जुलाई से 15 अगस्त तक रहता है. फिलहाल इसकी बागवानी राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र परिसर में हुई है. वहीं राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा इसकी बागवानी के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ।

लीची अनुसंधान केंद्र मुज़फ़्फ़रपुर के निदेशक ने कहा

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुज़फ़्फ़रपुर के निदेशक डॉ. किकास दास की माने तो लौंगन थाईलैंड और वियतनाम का मशहूर फल है। फिलहाल शोध के लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुज़फ़्फ़रपुर में लगाया गया है. इसके जर्म प्लांट बंगाल के 24 परगना से मंगाए गए थे. वहीं किसानों को लौंगन का पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अभी जो फल लगे हैं वह इस सप्ताह से खाने के लिए उपलब्ध होंगे ।

इस तरह के है लगाने की विधि,आकार और गुणवत्ता

आपको बताते चले कि इस लौंगन के पेड़ में अप्रैल में फूल लगते हैं और जुलाई के अंत में फल पक कर तैयार हो जाता है. अगस्त के पहले सप्ताह में यह खत्म भी हो जाता है. लौंगन लीची जैसा ही होता है. एक तरह से कह सकते हैं कि यह लीची कुल का ही फल है, जो खाने में मीठा होता है. लीची की तरह इसके पत्ते भी होते हैं. पेड़ भी वैसा ही होता है. बस यह लीची की तरह लाल और अंडाकार नहीं होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लीची की तरह कीड़े नहीं लगते. लीची का सीजन समाप्त होने के एक माह बाद तक यह उपलब्ध होता है।

लौंगोन में से होता है कई फायदे इसमें है औषधीय गुण

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया, “लौंगन लीची कुल का ही फल है. लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में ही इसकी खेती की शुरुआत की गई थी. फिलहाल सभी पेड़ों पर अच्छी फल आ गई है. एक पेड़ पर लगभग 1 क्विंटल की उपज होगी. अभी लौंगन की फल का साइज काफी छोटा है और इसमें अभी वृद्धि होगी. 20 अगस्त से इसकी तुड़ाई शुरू होती है. लौंगन के फल में काफी मिठास होती है और यह नेचुरल स्वीटनर का भी काम करता है. लौंगन के पल्प, गुदे और बीज में कई औषधीय गुण मौजूद हैं. जिस वजह से इसका उपयोग कई तरह के औषधि बनाने में भी किया जाता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *