पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय एक करियर के विकल्प अनेक

पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के अनेक रास्ते खोलता है। इस विषय में डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थी के सामने करियर बनाने के अनेक विकल्प मौजूद होते हैं। विद्यार्थी बतौर पत्रकार, जनसंपर्क कर्मी, कंटेंट राइटर, फिल्मी उद्योग, राजनीतिक विशेषज्ञ, स्तंभकार, विजुअल एडिटर, एडवरटाइजमेंट आदि क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकता है।
यह अहम बातें सीडीएलयू के पत्रकारिता विभाग में आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रणबीर सिंह सांगवान ने विद्यार्थियों के समक्ष कही। जेएमसी विभाग में आयोजित इस अहम कार्यशाला के में पीएचडी शोधार्थियों के अलावा विद्यार्थी भी मौजूद थे। ‘डिजिटिल पब्लिक रिलेशंस’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में रणबीर सिंह ने बताया कि वर्तमान डिजिटल दौर में जनसंपर्क का कार्य किस प्रकार से बदला है और सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं व अहम सूचनाओं को जनता तक त्वरित व प्रभावपूर्ण तरीके से पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों के कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
कार्यशाला के आखिर में विद्यार्थियों के करियर संबंधित सवालों का जवाब देते हुए सांगवान ने कहा कि मास कम्युनिकेशन की एकमात्र ऐसी डिग्री है जो बहुआयामी है, अर्थात इस डिग्री को करने से जीवन में करियर के इतने अधिक रास्ते खुलते हैं जो अन्य किसी कोर्स में शायद ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं व विशेषताओं की पहचान करते हुए अपने अंदर मौजूद शौक को कला के रूप में तब्दील करना चाहिए और उसी में करियर बनाना चाहिए।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अमित सांगवान ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में विभाग विद्यार्थियों के हित से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर आयोजित कर रहा है और इसी कड़ी में यह अहम कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग में अहम पद पर कार्यरत रणबीर जी ने विद्यार्थियों का बेहतरीन ढंग से मार्गदर्शन किया है और उनकी अहम बातों ने सफलता हासिल करने को लेकर नई ऊर्जा का संचार किया है।
