• December 27, 2025

उद्यमियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटा गीडा

 योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते छह साल से निवेश के पसंदीदा गंतव्य में शुमार गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में उद्यमियों को कार्य सुगमता के लिए शानदार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा। यहाँ कराए जा रहे विकास कार्यों में लगभग बीस करोड़ रुपये और जुड़ने जा रहा है। फोरलेन से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र की आंतरिक रोड कनेक्टिविटी के लिए गीडा प्रशासन ने नए टेंडर निकाले हैं।

फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर को लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। अधिकतर प्रस्ताव गीडा में यूनिट लगाने के लिए हैं। निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए अब गीडा की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू है। इसमें साढ़े बारह हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में पूर्व में बनी सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण के साथ नई सड़कें बनेंगी। इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है।

20 करोड़ की लागत से सुदृढ़ होगी रोड कनेक्टिविटी

गीडा के सेक्टर 13/15 (हर्रैया कानूनगो) में 09 करोड़ 04 लाख रुपये की लागत से 50 मीटर चौड़ी सड़क, आरसीसी ड्रेन का निर्माण होगा। सेक्टर 15 के रोड नम्बर दो के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण में 04 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च होंगे। सेक्टर 13 (कालेसर) 18 मीटर चौड़ी सड़क के साथ आरसीसी ड्रेन के निर्माण के लिए 03 करोड़ 38 लाख रुपये का टेंडर जारी हुआ है। इसी सेक्टर में एक अन्य सड़क के निर्माण के लिए 01 करोड़ 26 लाख रुपये खर्च होंगे। जबकि सेक्टर 13 व 15 में अलग-अलग सड़कों के चौड़ीकरण व अनुरक्षण कार्य के लिए क्रमशः 33.22 लाख, 30.22 लाख, 26.11 लाख व 87.88 लाख रुपये के टेंडर निकाले जा चुके हैं।

कहते हैं मुख्य कार्यपालक अधिकारी

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। लगभग सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य (सिविल व इलेक्ट्रिकल) गीडा के अलग-अलग सेक्टर में जारी हैं। 50 करोड़ की लागत के कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएंगे। इंटरनल रोड कनेक्टिविटी के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये के नए कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं।

भर्ती, भूमि अधिग्रहण और उद्यमियों को आवंटन की तेज होगी रफ्तार
गीडा प्रशासन लैंड बैंक बढ़ाने में जुटा है। लैंड बैंक बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण और उद्यमियों को भूमि आवंटन के काम में तेजी लाने के लिए गीडा में समूह ख व ग के 34 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तहसीलदार, सहायक प्रबंधक, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल आदि कुल 34 पदों के लिए वेतन मद में प्रति माह 02.60 लाख रुपये का खर्च आएगा। पर्याप्त मैनपावर होने से प्रक्रियात्मक कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *