35 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय ताईक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा

 35 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय ताईक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा

मुरादाबाद, 4 अगस्त । रामगंगा विहार स्थित आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में संचालित साई ताइक्वांडो एकेडमी में जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें ताईक्वांडो क्लब के 35 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रैड बेल्ट के लिए कराई गई, जिसमें येलो बेल्ट परीक्षा एरिन, सिद्धि, प्रज्ञा, देवांश, शहजैब खान, पार्थ, आद्या गुप्ता, मेधांश, गर्वित, पोशिया, सिद्धार्थ, दृश्या, श्रेयांश ने उत्तीर्ण की। वहीं

ग्रीन बेल्ट परीक्षा कविशा खरबंदा, अद्दुषी, मिस्टी, आरना गुप्ता ने, ग्रीन वन बेल्ट परीक्षा कृष्णा कुमार, आयुष सूर्यांश, विबांक शर्मा ने, ब्लू बेल्ट परीक्षा निलय चौधरी, विराज कपूर, आद्या वर्मा ने, रेड बेल्ट परीक्षा आशीष, लक्ष्य सिंह, अक्षत सूर्यांश, प्रियांक चक्रवर्ती ने और रेड-वन बेल्ट परीक्षा में वासु भाटिया ने उत्तीर्ण की।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि कई महीने मेहनत करने के बाद खिलाड़ी का कलर बेल्ट टेस्ट होता है तथा आठ कलर बेल्ट पाने के बाद खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट एग्जाम देना होता है तब एक खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट बनता है । इस परीक्षा में सभी खिलाड़ियों की पूमसे ,सेल्फ डिफेंस, किक्स, पॅंच व फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाता है । परीक्षा का निरीक्षण राष्ट्रीय निर्णायक शोभित भारद्वाज द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर आरएसडी समूह के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, निर्देशिका डा. जी कुमार, डा. गौरव कुमार, फाइनेंस डायरेक्टर अजय शर्मा, डाॅ. गरिमा शर्मा व डाॅ. मयंक शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। परीक्षा के दौरान सुमित शर्मा, केशव थापा, संदीप कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *