सूर्योदय फाउंडेशन महिला स्वास्थ्य सुरक्षा योजना इंटरब्यू हुआ सकुशल संपन्न।

अम्बेडकर नगर जिले के विकासखण्ड जहाँगीरगंज अन्तर्गत पाठकपुर(पदुमपुर)में रविवार को सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा योजना प्रयागराज (उ.प्र.) का इंटरब्यू सकुशल हुआ सम्पन्न ।जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया इंटरब्यू में महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।फाउंडेशन जोनल हेड प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत कार्डधारी महिला को नार्मल डिलवरी कराने पर फाउंडेशन द्वारा एक हजार रूपये तथा किसी महिला को बच्चेदानी सम्बन्धित कोई समस्या होने पर फाउंडेशन द्वारा पाँच हजार रूपया की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी।इसमें प्रत्येक महिला को 6500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा जिसमें 5000 रूपये वेतन और 50 रूपये प्रतिदिन अन्य खर्च के अनुसार दिया जायेगा।असिस्टेंट मैनेजर नेमा शर्मा ने महिलाओं को मासिक से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि इन दिनों में जो महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती है।उनको सैनिटरी इस्तेमाल करने का अनुरोध किया।इण्टरब्यू में फाउण्डेशन मण्डल प्रभारी जितेंद्र सिंह,जिला प्रभारी अम्बेडकर नगर विजयपाल,इंचार्ज महराजगंज आजमगढ़ अय्यैजी अहमद,केडी यादव सहित इंटरव्यू में महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *