सीएम योगी ने किया एक तीर से कई निशाने, विधान परिषद के लिए मुस्लिम नेताओं का नाम आगे
# सरकार ने ब्रह्मण, वैश्य, दो ओबीसी, एक दलित और एक मुस्लम
यूपी: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् में मनोनीत सदस्यों की 6 सीटें लगभग एक साल से खाली है | जिसको मनोनीत करने के लिए योगी सरकार ने राज्यपाल के पास एक सूची भेजी है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने 6 नाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजे है | इसके बाद ऐसा लग रहा है कि विधान वरिषद की इन 6 सीटों पर जल्द ही सदस्यों का ऐलान हो जाएगा। गौर करने वाली बात यह भी है कि इन 6 नामों के जरिए योगी सरकार ने कई वर्गों को साधने का भी काम किया है। इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर का भी नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक मंसूर के अतिरिक्ति सीएम योगी ने राजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष , ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल, रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा भी शामिल हैं। बताते चलें कि साकेत मिश्रा पूर्व आईएएस और राम मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे हैं। लालजी प्रसाद निर्मल यूपी एससी, एसटी फाइनेंस ऐंड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के हेड हैं। इसके अलावा राम सूरत राजभर एक वकील हैं।
इस तरह से योगी सरकार ने ब्रह्मण, वैश्य, दो ओबीसी, एक दलित और एक मुस्लम नेता को विधान परिषद भेजने का विचार बनाया है। बता दें कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चु्नाव होने वाले हैं | इससे पहले योगी सरकार का यह फैसला मायने रखता है। इसके बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं।