बाइक सवार युवक के कब्जे से अवैध शराब जब्त, पूछताछ जारी
करनवास थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रलायती में शासकीय स्कूल के समीप से घेराबंदी कर पल्सर बाइक पर सवार युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 16 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम रलायती स्थित शासकीय स्कूल के समीप से घेराबंदी कर पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 39 एमयू 6982 पर सवार राजेन्द्र पुत्र फूलसिंह कंजर निवासी नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती बाइक और 16 हजार रुपए की 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।