दिवसीय राष्ट्रीय जल विषयक सेमिनार का शुभारंभ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
*अमेठी ।आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में जल बिरादरी अमेठी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जल विषयक सेमिनार का शुभारंभ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, प्लास्टिक/पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल ना करें, अधिक से अधिक वर्षा जल को तालाबों में संरक्षित करें जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित कैच दा रेन के तृतीय चरण को लॉन्च करने के साथ ही जल दर्पण एवं पर्यावरण सुधा नामक पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से पूर्व मुख्य सचिव ने नगरपालिका जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान तथा जायसी तपोस्थली का स्थलीय निरीक्षण किया तथा तालाब एवं परिसर की साफ-सफाई तथा रखरखाव का निर्देश दिया