गर्मियों में सेहत के लिए मटके का पानी है बेहद फायदेमंद…
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों में लोग प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करते है | लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मी में फ्रिज से ज्यादा मटका का पानी फायदेमंद होता है | मटके के पानी में कई कई गुण ऐसे होते है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है | मटके के पानी में सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। यह गला तर करने के अलावा बॉडी में जमा टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं पानी मटके में काफी ठंडा हो जाता है इसलिए यह आपको फ्रेश फील करवाता है।
जानिए मटके में पानी पीने के फायदे के बारे में….
मिट्टी के बर्तन में रखा गया पानी पानी की गुणवत्ता को बढ़ाता है। मटका पानी की अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है। मटके का पानी केमिकल फ्री होता है।
पानी के पीएच लेवल को बैलेंस करता है
मटके के पानी में Ph लेवल सामान्य होता है | घड़े का नेचर क्षारीय होता है और यह अम्लीय तत्वों को नार्मल करने में मददगार है।
फिर प्रयागराज आएगा अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
लू से बचाता है
अधिक गर्मी पड़ने की वजह से लोगों को लू लग जाती है ऐसे में घड़े में रखे पानी को पिएंगे तो आपको कभी भी लू की दिक्कत नहीं होगी। मिट्टी के पोषक तत्व आपकी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे।