सड़कों पर आग, आसमान से बरस रहीं मिसाइल… नए साल पर यूक्रेन में फिर तबाही मचा रहा रूस

यूक्रेन की ओर से रूस को हाल ही में 10 सूत्रीय शांति योजना की पेशकश की गई थी, जिसे क्रेमलिन ने खारिज कर दिया था। यही नहीं रूस ने नए साल के ठीक पहले एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइलें बरसानी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को यूक्रेन पर रूस की ओर से करीब 100 मिसाइलें दागी गईं। इसके चलते राजधावी कीव और आसपास के इलाकों में तबाही का मंजर देखा जा रहा है। कहीं सड़कों पर खड़े वाहन धू-धूकर जल रहे हैं तो कहीं इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह ही रूस ने मिसाइलें बरसानी शुरू कर दीं।

Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों में मचाई तबाही,  बिजली और पानी आपूर्ति ठप - Russian Missile Attacks On Ukrainian Cities  Water And Power Supply Shut Down

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच ने फेसबुक पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘एक बड़ा हवाई हमला हुआ है। 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं।’ रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कीव, झितोमिर और ओडेसा समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई है। ओडेसा और निप्रोपेत्रोवस्क में बिजली कटौती की गई है ताकि किसी तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान न पहुंचे। रूस का यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब उसकी ओर से यूक्रेन के शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।

 

मॉस्को की ओर से लगातार यह कहा जाता रहा है कि यूक्रेन उसकी तरफ से मिलाए गए इलाकों को रूसी क्षेत्र के तौर पर मान्यता प्रदान करे। वहीं यूक्रेन इसका विरोध कर रहा है। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 10 सूत्रीय शांति प्रस्ताव पेश किया था। इसके तहत उन्होंने रूस से यूक्रेन की अखंडता को स्वीकार करने की अपील की है। यूक्रेन की ओर से रूस पर आरोप लगाया गया है कि उसने आम नागरिकों पर भी हमले किए हैं। वहीं रूस ने इन आरोपों को खारिज किया है। हालांकि यूक्रेन की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि रूस उसके शहरों, अस्पतालों तक पर हमले कर रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *