संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद वायनाड में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी की संसद से सदत्य जानें संसद से सदस्यता जाने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान राहुल गाँधी रोड शो भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान इस दौरान कांग्रेस की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया जा सकता है।
गौरतलबहै कि वायनाड के कलपेट्टा में होने वाले स्वागत समारोह में एक विशाल जनसभा के साथ-साथ रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राहुल गांधी पार्टी के कार्यकर्ताओं व यहां की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में एसआईसीसी सदस्य और केपीसीसी नेता भी शामिल होंगे।
राहुल गाँधी की रद्द हुई सदस्यता….
मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 24 मार्च को संसद की सदस्यता रद्द हो चुकी है। ऐसे में अब केरल की वायनाड सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने की संभावना है। बता दें, 23 मार्च को सूरत की एक निचली अदालत ने उन्हें बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर एक मामले में मोदी उपनाम को बदनाम करने को लेकर दोषी पाया था।
Nikay Chunav: निर्दलीय उम्मीदवारों के ये होंगे निशान, किसी को रिक्शा तो किसी को वायुयान…
