योगी 2.0 कार्यकाल के हुए एक साल पूरे

 योगी 2.0 कार्यकाल के हुए एक साल पूरे

भारतीय जनता पार्टी की सरकार के उत्तर प्रदेश में 6 साल पूरे हो गए हैं. भाजपा ‘6 साल यूपी खुशहाल’ के नाम से इसे मना रही है. तो वहीं आज यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी 1 साल पूर्ण हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया. इस दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों पर निशाना साधा.

सीएम योगी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है. आज यूपी विकास की बुलंदियों को छू रहा है. सीएम योगी ने कहा, “6 साल पहले यूपी कहां था और आज 6 साल बाद यूपी काहां हैं. ये जो परिवर्तन हुआ है, वह यूपी के विकास की गाथा को सबके सामने रखता है. ये 6 साल यूपी के लिए काफी अहम रहे हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार और सरकारी की स्थिरता का मतलब क्या होता है, यह भाजपा की सरकार में यूपी की जनता ने जाना है.”

सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “अब यूपी उपद्रवियों के लिए नहीं बल्कि उत्सवों के लिए माना जाएगा. यूपी माफियाओं के लिए नहीं बल्कि महोत्सवों के लिए माना जाएगा. अब यूपी में गुंडाराज-माफियाओं जैसे शब्द अतीत की बात हो चुके हैं. आज यूपी विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है.”

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 सालों के अंदर हमारी सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन से यूपी के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया है. उसके परिणाम आज दिख भी रहे हैं.

इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व की सपा-बसपा की सरकारों पर बिना नाम लिए निशाने पर लिया. सीएम योगी ने कहा, “यूपी में जाति-मत-मजहब-भ्रष्टाचार-परिवारवाद के नाम पर राजनीति होती थी. यूपी इस नाम से जाना जाता था. मगर आज अलग हटकर यूपी की पहचान अटूट संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में हो रही है. हमारी सरकार ने यूपी की पहचान बदलने के लिए जिन 10 सेक्टरों पर काम करना शुरू किया था, उसपर हमारी पूरी टीम ने काम किया, जिसके परिणाम भी आज दिख रहे हैं.”

योगी आदित्यनाथ वर्ष 2017 के चुनाव के बाद पहली बार कैसे बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री? पढ़िये यह रोचक कहानी - Yogi Adityanath becoming Chief Minister of Uttar Pradesh ...

सीएम योगी ने कहा कि इन 6 सालों में 3 साल तो कोरोना में भी निकल गए. मगर हमने इस दौरान भी राह निकाली. यूपी ने इस दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की. सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी के बारे में कहा जाता था कि यूपी का विकास नहीं हो सकता. विकास की कोई सोच नहीं है. आज वह यूपी देश के अंदर नंबर 1 की दौड़ में है. पीएम मोदी की हर यजनाओं का लाभ आज यूपी की जनता को अधिक से अधिक मिल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि यूपी के अंदर कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां के युवाओं को सरकारी नौकरी न मिली हो. हर जिले के युवाओं को आज बिना भेदभाव के रोजगार मिलता है. हर वर्ग के युवा को सरकारी नौकरी मिलती है

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के बारे में लोग कहते थे कि यूपी में कानून-व्यवस्था असंभव है. मगर आज वह संभव बन गई है. आज यूपी में न परिवारवाद है और न ही जातिवाद है. यूपी का हर युवा हमारे परिवार का हिस्सा है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज हमारी सरकार की प्राथमिकता जाति-धर्म-क्षेत्र नहीं, बल्कि समाज का हर तबका है. आज केंद्र की योजनाओं को पूरी इमानदारी के साथ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है

मुख्यमंत्री योगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्वी यूपी-बुंदेलखंड विकास की दौड़ में पिछड़ा चुका था. मगर आज ये सभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ चुके हैं और विकास में आगे बढ़ रहे हैं. यहां तक की पश्चिम यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी कार्य चल रहा है

सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में एयर कनेक्टिविटी, इंटर स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत हुई है. आज यूपी में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है. 12 एयरपोर्ट में कार्य कर रहे हैं. अगले 2 सालों में यूपी 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी के बारे में कोई नाकारात्मक नहीं सोचता. 6 साल पहले को यूपी का नाम सुनने पर लोग बड़ी संदेह की नजर से देखते थे. ये जो सोच बदली है, यह हमारी डबल इंजर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है. अब हमारे युवा अपनी पहचान को छिपाते नहीं है. वह जहां भी जाएंगे लोग उन्हें सम्मान के साथ कार्य देने के लिए तैयार हैं.

सीएम योगी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में डबल इंजन-ट्रिपल स्पीड के साथ विकास कार्य हो रहे है. निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है. डबल इंजन सरकार के परिणाम सामने है. एमएसएमई, ओडीओपी, विश्वकर्मा हस्तशिल्प योजना में यूपी सबसे आगे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि आज  महिला कर्मिको की संख्या बढ़ी है, यहां सरकार की नहीं प्रशासन में भी आज स्थिरता है. पहले तो ताश के पत्तों को तरह अधिकारी फेंटे जाते थे. सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं. यूपी को लेकर आज लोगों की सोच बदली है

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *