यूपी : मायावती ने सपा पर साधा निशाना, कहा – ”उपेक्षित वर्ग को शूद्र कहकर उनका अपमान ना करें ‘

लखनऊ : इन दिनों जारी रामचरितमानस विवाद(Ramcharitmanas controversy) को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती(Mayawati) ने सपा (SP) पर निशाना साधा है। ऐसे में उन्होंने बोलते हुए कहा है कि , ”कि देश में कमजोर में उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ रामचरितमानस व मनुस्मृति आदि नहीं बल्कि भारतीय संविधान है। जिसमें बाबा साहब ने इन्हें शूद्रों की नहीं बल्कि एससी, एसटी, ओबीसी की संज्ञा दी है। सपाई शूद्र कहकर उनका अपमान ना करें और ना ही संविधान की अवहेलना करें।”

”अल्पसंख्यकों के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान की करें कदर”- मायावती

इतना ही नहीं इसके आगे बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ” सपा प्रमुख को इनकी वकालत करने से पहले लखनऊ गेस्ट हाउस के दो जून 1995 की घटना को भी याद कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। देखना चाहिए कि जब सीएम बनने जा रही है एक दलित की बेटी पर सपा सरकार ने जानलेवा हमला कराया था। वैसे भी यह जगजाहिर है कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान की कदर बीएसपी में ही थी।”

ये भी पढ़े:- साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर के. विश्वनाथ का निधन, 92 वर्ष में ली अंतिम सांस

सपा समेत इन पार्टियों पर भी साधा निशाना

वही बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश के कमजोर वर्ग का पक्ष रखते सपा समेत अन्य पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, ”देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी दलितों आदिवासियों में ओबीसी समाज के शोषण, अन्याय, नाइंसाफी तथा इन वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि की उपेक्षा तिरस्कार के मामले में कांग्रेस भाजपा व समाजवादी पार्टी कोई भी कम नहीं है।”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *