बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट से अग्निपथ योजना को हरी झंडी….

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है | सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की अग्निपथ योजना वाली दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले वाली दो याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है | केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को अब सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गयी है | बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है |
आपको बता दें कि इस योजना के लागू होने से पहले एयरफोर्स में नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की याचिका पर 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा |
अग्निपथ योजना पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि इस योजना की शुरुआत से पहले सेनाओं के लिए रैलियों, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट जैसी भर्ती प्रक्रियाओं के जरिये चुने गए उम्मीदवारों के पास नियुक्ति का निहित अधिकार नहीं है | सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘माफ करें, हम हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे |
UP: निकाय चुनाव से पहले माया का एक्शन, पार्टी से 2 पूर्व मंत्री निष्कासित
