• July 27, 2024

खुशखबरी ! सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सोने के रेट में भारी गिरावट …

 खुशखबरी ! सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सोने के रेट में भारी गिरावट …

बिजनेस डेस्क: आज साप्ताहिक बाजार के पहले दिन सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गयी | सर्राफा बाजार के पहले दिन सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली | बाजार की बात करें तो सोने में 400 और चांदी में 300 रुपए टूट देखने को मिली | सर्राफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के दाम 55,550 और 24 कैरेट के दाम 430 रुपए की गिरावट के साथ 60,580 पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि 1 किलो चांदी 76300 पर ट्रेंड कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार सोने और चांदी की बढ़ती मांग के बीच लगातार इनके दामों में इजाफा देखा जा रहा था | जिसके चलते सोने और चांदी ने अपने दामों को लेकर एक नया कीर्तमान रचा |

UP: निकाय चुनाव से पहले माया का एक्शन, पार्टी से 2 पूर्व मंत्री निष्कासित

ऐसे जानें शुद्ध सोने की शुद्दता….

1. 24 कैरट – 100 प्रतिशत शुद्ध सोना
2. 22 कैरट – 83.3 प्रतिशत शुद्ध सोना
3. 20 कैरट – 91.7 प्रतिशत शुद्ध सोना
4. 18 कैरट – 75 प्रतिशत शुद्ध सोना

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *