”पठान” की सुरक्षा में भारी चूक, मन्नत में घुसे तो अंजान शख्स, मामला दर्ज

 ”पठान” की सुरक्षा में भारी चूक, मन्नत में घुसे तो अंजान शख्स, मामला दर्ज

एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता खान की चूक का बड़ा मामला सामने आया है। बीते गुरूवार को शाहरुख़ खान के बंगले में दो युवक सुरक्षागार्ड को चकमा देकर घुस गए। इस दौरान सिर्फ वे दीवार कूद कर अंदर ही नहीं बल्कि बंगले के अंदर तीसरी मंजिल तक भी पहुँच गए। जब सुरक्षागार्ड की नजर दोनों शख्स पर पड़ी तो उसने इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल , बीते गुरुवार की रात तकरीबन 9:30 बजे मुंबई के बांद्रा स्थिति अभिनेता शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में दो अनजान शख्स दाखिल हो गए। ये शख्स सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए बंगले की दीवार को कूदकर कर बंगले के अंदर चले गए। इसके बाद ये दोनों शख्स बंगले की तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गए, तभी सुरक्षागार्ड की नजर तीसरी मंजिल पर घूमते इन अनजान शख्स पर पड़ी। तो उसने तुरंत इन दिनों शख्स को पकड़ा और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए दोनों ही आरोपी की उम्र 21 और 25 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी युवकों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बंगले में बिना अनुमति के प्रवेश करने समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :- Breaking News : बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास पर लोकायुक्त का छापा, 8 करोड़ की नगदी बरामद

गौरी खान पर एफआईआर मामले में चर्चा में आए थे शाहरुख खान

आपको बता दें कि, बीते दिनों पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। गैर जमानती धारा-409 में ये यह FIR दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर गौरी खान पर यह केस दर्ज किया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *