नेपाल से तीसरे देश भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह ? अलर्ट जारी ….
नई दिल्ली: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह कई दिनों से फरार चल रहा है | अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस समेत कई सरकारी एजेंसियां उसकी तलाश कर रही है लेकिन अमृतपाल अभी तक किसी के हाथ नहीं लग सका है | इसी के चलते अब भारत के अलावा नेपाल में भी अमृतपाल को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है |
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने को लेकर नेपाल अप्रवाश विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल ने अपने सभी एयरपोर्ट्स और दफ्तरों में अलर्ट जारी कर दिया है | आशंका जताई जा रही है की अमृतपाल अपने सभी फर्जी दस्तावेजों के जरिये किसी तीसरे देश में जा सकता है |
भारत ने नेपाल सरकार से किया अनुरोध
गौरतलब है की खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका है जिसके चलते काठमांडू स्थिति भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को एक चिट्ठी लिखी है | चिट्ठी में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया गया है कि अगर अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए |
ये भी पढ़ें : Smriti Irani ने राहुल गांधी को घेरा
ये भी पढ़ें : अतीक अहमद पर फैसला आज, थोड़ी देर बाद कोर्ट में होगा पेश
भारत ने नेपाल को दी सारी जानकारी…
भारतीय दूतावास ने अमृतपाल सिंह से संबंधित सभी फोटोज और दस्तावेज नेपाल सरकार को सौंप दिए है | अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट्स में सभी यात्रियों की जांच की जाएगी जिससे अमृतपाल भाग न सके | उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास के अनुरोध पर हमने ‘ वाच लिस्ट ‘ में शामिल कर लिया है |