गूगल ने जारी किया नया फीचर, अब पिछले 15 मिनट पहले क्या किया था सर्च? कोई नहीं पकड़ पाएगा
नए साल की शुरुआत के साथ ही गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है. गूगल ने अपने पॉपुलर ब्राउज़र क्रोम के लिए ‘क्विक डिलीट’ फंक्शन काम कर रहा है. यह फंक्शन यूजर्स को पिछले 15 मिनट में ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट करने की अनुमति देगा। इसके साथ ही वेबसाइट क्रोमस्टोरी ने स्पॉट किया था , इसके साथ ही अब से दो टैप में यूज़र्स वेब पर पिछले 15 मिनट की एक्टिविटी को डिलीट कर सकेगा। यह फंक्शन यूजर्स को Android के लिए क्रोमियम गेरिट प्राप्त हो जाएगा.
क्रोम अपने यूजर्स को पहले से ही एंड्रॉयड और डेस्कटॉप पर दिनों के हिसाब से हिस्ट्री टैब में ब्राउज़िंग सेशन देखने की अनुमति देता है. यूजर चाहे तो अपने पिछले ब्राउज़िंग डेटा को पिछले घंटे तक भी डिलीट कर सकता है. ब्राउज़र के डेस्कटॉप वर्जन पर, क्रोम मौजूदा समय में कई ऑप्शन देता है, जिसमें पिछला घंटा, 24 घंटे, 7 दिन, 4 सप्ताह और हर समय शामिल था.
ये भी पढ़े:- सैमसंग ने लॉन्च की Samsung Galaxy Book3 सीरीज, जानिए फीचर्स और कीमत
लेकिन नए फंक्शन के साथ ही अब यूजर्स को 15 मिनट की सुविधा के साथ, Android यूज़र्स को अपने वेब हिस्ट्री पर और भी ज़्यादा कंट्रोल और सुरक्षा मिल सकेगी। यह फंक्शन डेस्कटॉप वर्जन पर ‘incognito mode’ के जैसा ही है,लेकिन अडिशनल कंट्रोल के साथ, क्योंकि यह यूज़र को अपने हिस्ट्री और कुकीज़ को अलग-अलग हटाने की अनुमति देती है.यह न सिर्फ प्राइवेसी की बात है, बल्कि सिक्योरिटी का भी मुद्दा है.