उमेश पाल मर्डर में एक और एनकाउंटर, अतीक के मारे गए शूटर अरबाज के फूफा को बांदा मुठभेड़ में गोली लगी

प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के साथ एक और एनकाउंटर हुआ है। गुरुवार की दोपहर बांदा में हुए एनकाउंटर में वहीद नामक बदमाश को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीद पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस के अनुसार वहीद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में ढेर हुए अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस से यह तीसरी मुठभेड़ है। सबसे पहले पुलिस ने प्रयागराज में अरबाज को मार गिराया था। इसके बाद उम्मान उर्फ विजय चौधरी को पुलिस ने ढेर किया। अब वहीद को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Prayagraj Shootout: कौन है अरबाज? जिसे योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में मार  गिराया - Republic Bharat

उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने जंगलों में शरण ली हुई है। इसी सूचना पर बांदा के जंगल में पुलिस ने घेरेबंदी की थी। इसी दौरान बदमाश वहीद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में वहीद को भी गोलियां लगीं। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीद को भी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे  मटौंध थाना पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ हुई। क्रॉस फायरिंग में गोली वहीद के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। वहीद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 50 हजार का इनाम था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *